/mayapuri/media/post_banners/a128bbcc27497410e1788702a2211333810d4fcae24bfc7aa7c9f495dc801e83.jpg)
विवादित बयानों एवं कारनामों को लेकर चर्चा बटारेने वाली बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं। जी हां, इस बार धमाका डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इंसा को लेकर करने जा रही हैं, जो डेरे की साध्वी के यौन शोषण समेत कई मामलों में फिलहाल जेल में बंद हैं। दरअसल, राखी सावंत पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में अपने आनेवाली फिल्म ‘अब होगा इंसाफ’ की शूटिंग के लिए आई थीं, जो राम रहीम इंसा के जीवन पर आधारित है। खास बात यह है कि इस फिल्म में राखी के साथ एजाज खान और रजा मुराद लीड भूमिकाओं में हैं।
हनीप्रीत बनेंगी राखी
इस मौके पर मौके पर फिल्म के लिए शूट किए गए ‘बेवफा आइटम’ के साथ फिल्म के बारे में उन्होंने बेबाकी से राय रखी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में हनीप्रीत इंसा का किरदार निभा रही हैं, जबकि रजा मुराद राम रहीम इंसा एवं रजाज खान जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन राखी सावंत के भाई राकेश सावंत कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ‘बेवफा आइटम’ डांस के शूट के दौरान राखी और एजाज दोनों पूरी अपनी रौ में दिखे। ‘बेवफा आइटम’के लिए भव्य सेट के साथ भरपूर जगमगाती रोशनी की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में दोनों कलाकारों ने ‘बेवफा आइटम’को भव्य आइटम नंबर बनाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी। ‘अब होगा इंसाफ’ की रिलीज की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Rakhi Sawant, Ajaz Khan
Rakhi Sawant, Ajaz Khan
Rakhi Sawant, Ajaz Khan
Rakhi Sawant, Ajaz Khan
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Sanjay Negi, Rakhi Sawant
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)