/mayapuri/media/post_banners/179dcf01faed7810d001882798cba9f0af7654520cc354be554839714f83a5b6.jpg)
Rakhi Sawant-Adil Khan Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी की है. राखी की तरह उनकी ये शादी भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल एक दूसरे को लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं.
राखी सावंत और आदिल खान ने किया लिप लॉक
राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं. पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में राखी सावंत का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है. वहीं आदिल खान भी फुल ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे हैं.
परिवार को मनाने में जुटे हुए हैं आदिल
/mayapuri/media/post_attachments/12ea1adeddeb9b67886224a8e3f6f1c777311683721db70b4e0d66e94610d473.jpg)
राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान के साथ अपनी शादी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 में आदिल खान के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी. हालांकि अभी तक इस बात को मीडिया में छुपा कर रखा गया था क्योंकि आदिल शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे. वहीं आदिल ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं और राखी शादीशुदा हैं और वे दोनों साथ में खुश हैं. परिवार को इसकी जानकारी है, लेकिन वे अभी तक इसके लिए राजी नहीं हुए हैं और उन्हें मनाने की प्रक्रिया चल रही है. पहले मैं इस बात से इनकार कर रहा था, लेकिन फिर मैंने देखा कि जहां राखी होती है, वहां विवाद होता है. ऐसे में मैंने सोचा कि जब मीडिया में इतनी बातें हो रही हैं तो शादी की बात मान लेना ही ठीक है. जब ये बातचीत आदिल के साथ हो रही थी तो राखी भी उनके साथ थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)