Rakhi Sawant Viral Video: राखी ने हटवाया किसके नाम का टैटू ? फैंस ने कहा 'ये था फेक लव'

| 31-01-2023 10:24 AM 21
Rakhi removed her ex-husband's name tattoo, fans said 'this was fake love'
Source : Mayapuri Rakhi removed her ex-husband's name tattoo, fans said 'this was fake love'

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, हाल ही में उनकी माँ जया सावंत (Jaya Sawant) के निधन के बाद राखी के फैंस उनकी कई वीडियो तेज़ी से वायरल कर रहे हैं. वैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें राखी अपने पहले पति रितेश (Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh) के नाम का टैटू हटवाती नज़र आ रही हैं.

Rakhi Sawant EX Husband Ritesh

 

 सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें, कि आदिल से निकाह करने से पहले उनकी शादी रितेश नाम के शख्स से हुई थी जिनका चेहरा राखी ने लम्बे अपने फैंस को नहीं दिखाया था. 
 

 

राखी ने गुदवाया पति के नाम का टैटू 

आपको बता दें, राखी ने अपने एक्स पति रितेश (Ritesh) के बारे में अपने फैंस को बिग बॉस के सीजन 15 के दौरान मिलवाया था. वो रितेश के प्यार में इतनी डूब चुकी थी कि उन्होंने रितेश के नाम का टैटू तक गुदवा लिया था. हाल ही में सामने आई राखी की वायरल वीडियो में राखी ने रितेश के नाम का टैटू अब हटवा लिया है. जब वो टैटू हटवाने पहुंची तब उनके दोस्तों ने उनका ये वीडियो बना लिया जो अब उनके फैंस को सोशल मीडिया पर पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूज़र्स ने उनके वीडियो पर कमेंट किया और लिखा  'फेक लव', वही एक यूज़र ने लिखा  'ओवर एक्टिंग मत करो', 
 

 

एक्स पति रितेश को याद करती दिखी राखी 

टैटू हटवाते समय दर्द में राखी ने रितेश को याद किया और कहा, 'रितेश हमारी तीन साल की शादी.. रितेश तू परमानेंटली मेरी जिंदगी और बॉडी से आउट हो गए हो . जिंदगी में इसलिए कभी भी प्यार में टैटू नहीं करवाना चाहिए. प्यार में पगला जाते हैं.' आपको बता दें, राखी सावंत अब आदिल खान के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और दोनों का निकाह हो चुका है.