Advertisment

रक्षित शेट्टी की most awaited फिल्म 777 Charlie का टीज़र 6 जून को होगा रिलीज़

author-image
By Pragati Raj
New Update
रक्षित शेट्टी की most awaited फिल्म 777 Charlie का टीज़र 6 जून को होगा रिलीज़

777 Charlie: नये कॉन्सेप्ट्स और नई कहानियों पर फिल्म बनाने में साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज़ का कोई जवाब नहीं है. साथ ही अब साउथ इंडियन फिल्म्स बॉलीवुड फिल्म लवर्स को भी बहुत पसंद आने लगी हैं. ऐसी ही कुछ अनोखी कहानी के साथ लाइफ of चार्ली का टीज़र 6 जून को रिलीज़ होने वाला है. इसका पोस्टर देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की फिल्म किस टॉपिक पर बेस्ड हो सकती है

?s=20

जैसा कि आप पोस्टर में देख रहे हैं की एक्टर रक्षित शेट्टी एक टी-शर्ट के अन्दर से झांक रहे हैं जो ठीक बीच में से फटी हुई है और उसपर स्लोगन लिखा है –

?s=20'>my life – वहीँ उनके साथ बैठा एक कुत्ता उस टी-शर्ट का बाकी हिस्सा मुँह में दबाए हुए है जिसपे लिखा है “my rules”

इसमें कैप्शन लाइफ ऑफ़ चार्ली भी लिखा हुआ है जो ये साफ़ इशारा करता है कि रक्षित के करैक्टर को पोस्टर में बने डॉग से हम दो-चार होते देखेंगे.

6 जून को रक्षित शेट्टी का जन्मदिन भी है और शायद यही वजह है की वह अपनी फिल्म – जिसके वह प्रोड्यूसर भी हैं – का टीज़र रिलीज़ कर रहे हैं. आपको याद दिला दें कि इस पोस्टर को देखकर जीतेन्द्र कुमार अभिनीत MX player की मिनी सीरीज चीज़केक याद आती है. उस सीरीज में जितेन्द्र और आकांक्षा की जोड़ी को एक डॉग मिलता है और उनकी ज़िन्दगी में भूचाल आ जाता है

अब 6 जून को ये जानना मज़ेदार होगा कि रक्षित शेट्टी की 777 charlie चीज़केक से कितनी मिलती जुलती नज़र आती है.

इस फिल्म को किरणराज के. डायरेक्ट कर रहे हैं और जीएस गुप्ता और रक्षित शेट्टी इसके प्रोड्यूसर हैं.

रक्षित शेट्टी की most awaited फिल्म 777 Charlie का टीज़र 6 जून को होगा रिलीज़

Advertisment
Latest Stories