Rakul Preet Singh और Neena Gupta आशीष आर.शुक्ला की अगली कॉमेडी थ्रिलर में आएंगी नजर

| 28-09-2023 5:48 PM 16

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने 13 साल के करियर में खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर चुकी हैं. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन काम किया हैं. इस बीच एक्ट्रेस से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि रकुल प्रीत सिंह नीना गुप्ता के साथ आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देशित एक अपरंपरागत कॉमेडी-ड्रामा में साथ आने के लिए तैयार हैं. 

एक साथ दिखाई देंगी रकुल प्रीत सिंह और नीना गुप्ता

 

आपको बता दें कि पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह ने अब आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी थ्रिलर साइन की है. वहीं आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ नीना गुप्ता भी नजर आएंगी.  दोनों एक्ट्रेस प्रतिभाशाली सहायक कलाकारों के साथ कहानी को आगे बढ़ाएंगी और अक्टूबर के अंत तक मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि  रकुल दिसंबर तक नीना गुप्ता के साथ अपनी फिल्म पूरी कर लेंगी और इसके बाद अगले साल की शुरुआत में एक एक्शन फिल्म बना सकती हैं. हालांकि एक्शन फिल्म के विवरण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. 

रकुल प्रीत सिंह और नीना गुप्ता की आने वाली फिल्में

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी. ये फिल्म  2024 की पहली तिमाही में फ्लोर पर जाने वाली है. वहीं दूसरी ओर, नीना गुप्ता की 26 सितंबर 2023 को विशाल भारद्वाज की SonyLIV सीरीज़, चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली में नजर आई हैं. सीरीज के अलावा एक्ट्रेस के पास कागज़ 2 और अनुराग बसु की मेट्रो...इन डिनो भी है.