/mayapuri/media/post_banners/b393d36a5878d0b993ede6695c45ef1a0baef271ed18412c043d3890c409a097.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म दे प्यार दे' की वजह से काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में रकुल प्रीत अजय देवगन और तब्बू के साथ लीड रोल में नजर आएगी। रकुल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन के दौरान वह एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आ रही हैं। प्रमोशन के दौरान उनके लुकस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिनमें से कुछ रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/6362fd3939557762dd137ef7f62982f48743938b794c6e5cb078a26300b4fc04.jpg)
सोमवार शाम रकुल प्रीत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था इस दौरान वह प्रिंटिड शर्ट और ब्लू डेनिम में खूबसूरत अंदाज में दिखीं। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए रकुल ने मिनिमल मेकअप, खुले बार और शेड्स लगाए हुए है। इस लुक को भी अपने इंस्टा पर शेयर किया है। जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/de89530f5010267325738eacab19624dabd06d74ae679e43dba265347c115629.jpg)
वहीं एक तस्वीर में रकुल पिंक कलर की ड्रेस पहने बेहद ग्लैमरस लग रही है। इस दौरान उनका सेक्सी अंदाज साफ नजर रहे है। रकुल ने अपने लुक को बड़े-बड़े ईयरिंग्स से पूरा किया है। जो की उन पर काफी खूबसूरत भी लग रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/39777537a381c2174f2bb41bbca023176b596510d40146ba690575169600c9d9.jpg)
दूसरी तस्वीर कपिल शर्मा के शो के दौरान उनके लुक की है। कपिल के शो में रकुल फिल्म के प्रमोशन करने पहुंची वहा उनहोंनें अपना फोटोशूट भी करवाया। इस दौरान अपने लुक की तस्वीरें उनहोंने इंस्टा पर शेयर की है। तस्वीरों में वह ब्लू कलर की ऑफ शॉल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे शुभिका ने डिडाइन किया है। इस ड्रेस में वह बहुत हॉट लग रही है। उनहोंने अपने बालो को खूला रखा है और वह मुसकुराते हे कैमरे को पेज दे रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/44f9bcc2b6a9464cbdc74520552d22544cd12a887d3fd52c4ac6707b0a62b37d.jpg)
तीसरी तस्वीर रकुल ब्लैक कलर के टॉप और व्हाइट पैंट पहने बेहद सेक्सी और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है। ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक शूज वेयर किए हैं और पोनी टेल उनके लुक को क्यूट और परफैक्ट लुक दे रही हैं। रकुल सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/517f1425f3d92a059301c6443e5a816a86e66d1425cb9d986dd0af0382e7d6b0.jpg)
चौथी तस्वीर में रकुल ऑल ब्लू लुक में दिख रही हैं। वह ब्लू टॉप ,ब्लू पैंट और ब्लू फलॉवर प्रिंटेड जैकेट पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है। इस ड्रेस को डिजाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है। इस लुक में रकुल का सेक्सी अंदाज दिख रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/54da1ab7c42d630c5699578b596eede2ab7ac7c81f03d2f7466efe9f3c202000.jpg)
पाचवी तस्वीर में रकुल व्हाइट शर्ट, पिंक शॉर्ट स्कर्ट और जैकेट में बेहद क्यूट लग रही है। लाइट मेकअप रकुल को और भी खूबसूरत बना रहा है। रकुल कैमरे के सामनें स्टाइलिश और क्यूट अंदाज में पोज दे रही है। फैंस को रकुल का क्यूट अंदाज बहुत पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/8ab6e96a19fbdf4688cc172d04701dd3bcab8f03022a43b826925a8926e5fec3.jpg)
तस्वीर में रकुल ग्रीन कलर के टॉप और व्हाइट पैट पहने हॉट दिख रही है। रकुल ने डार्क मेकअप और नेकलेस से अपने लुक को कम्पलीट किया है। धूप में खड़ी रकुल सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन सभी तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/7a501b313e29b0f2d4621ed379995556b02fc3f2b535a79bd2c57336670ce3be.jpg)
रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके बोल्ड और क्यूट अंदाज को काफी पसंद करते है। फिलहाल रकुल प्रीत इन दिनों 'दे दे प्यार दे' की पूरी स्टार कास्ट फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 17 मई 2019 को रिलीज होने जा रही है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)