/mayapuri/media/post_banners/69bbfec4a58a076b62e270ed0b8bd8c925beec10eb4aeb0e593a94bfdf442425.jpg)
Rakul Preet Singh Viral Video: रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) एक भारतीय अभिनेत्री हैं. अभिनय के साथ वह मॉडलिंग भी करती है. उन्होंने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म "गिल्ली" से की थी. इसके लिए रकुल ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है. रकुल साउथ की फिल्मे एक्ट्रेस 'ध्रुवा' (Dhruva), 'इंडियन 2' (Indian 2), 'देव' (Dev), 'जया जानकी नायका'(Jaya Janaki Nayaka) में काम कर चुकी हैं. रकुल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है. रकुल ट्रेडिशनल और बोल्ड दोनों अंदाज़ में अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b13a852a2d9facc5b188f41998685c13c1b0577a99f9834178c916f4fcb575b6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट के लिए नजर आई थी. इवेंट के लिए रकुल ने वाईट कलर का ब्लेज़र केरी किया था. लुक में रकुल काफी सिजलिंग नज़र आ रही थी. कोस्तुमे के साथ उन्होंने खुल्ले बाल किए हुए थे साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लेजर के साथ पैंट कैरी नहीं किया था. एक्ट्रेस इस अवतार में काफी सिजलिंग नज़र आई.
लेकिन सोशल मीडिया पर रकुल की ड्रेस के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया. कई यूज़र ने पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा "लोअर पेहना भूल गई", एक और ने टिपण्णी की "नीचे पहन्ना भुल गए क्या", ट्रोल करते हुए एक फेन ने लिखा "ब्लेजर के नीच पंत कहां हैं", आगे एक और कमेन्ट आता है "सारा पैसा कोट में गया" ड्रेस को लेकर एक और कमेन्ट आता है "लूफ़र्स इस पर बहुत अजीब लगते हैं.... कार्टून देख रहे हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/471cea25425e3730efa08a77d55aee13a04aa5f3a522753913eb68faab0c0b5f.jpg)
रकुल प्रीत सिंह के अगर वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'छतरीवाली' में उन्होंने काम किया था. इससे पहले उनकी फिल्मे थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी', 'कटपुतली' और 'दे दे प्यार दे' रिलीज़ हो चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/54f46455ba7929b3c8782b645f5ae9fe6099b69109daa791b572d45db99dc0fc.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b3aa2777077466ecd3b008605c9e1221d7b92bb1f76b1a0fcfaaf44a8f15baf2.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)