Ram Charan-Upasana: राम चरण बने पापा, उपासना ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ram Charan-Upasana: राम चरण बने पापा, उपासना ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

Ram Charan, Upasana Konidela welcome baby girl: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी हैं. राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) माता-पिता बन गए हैं. जी हां राम चरण की पत्नी उपासना ने बेबी गर्ल को जन्म (Ram Charan, Upasana Konidela welcome baby girl) दिया हैं. इस खुशखबरी को जानने के बाद हर कोई राम चरण और उपासना को बधाइयां दे रहा हैं.

उपासना कोनिडेला ने दिया बेबी गर्ल को जन्म (Ram Charan and Upasana blessed with a baby girl)

आपको बता दें कि एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपने पहले बच्चे (Ram Charan-Upasana First Child) का स्वागत किया है. राम चरणऔर उनकी पत्नी को सोमवार, 10 जून 2023 की शाम हैदराबाद के एक अस्पताल में देखा गया. मंगलवार सुबह-सुबह अस्पताल की तरफ से उनके बच्चे के जन्म की खबर बुलेटिन में साझा की गई. हॉस्पिटल ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि, “मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण कोनिडेला ने 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्चा और मां अच्छा कर रहे हैं”. वहीं चिरंजीवी (Chiranjeevi) दादा बन गए हैं. बता दें राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने दिसंबर 2022 में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.

प्रेगनेंसी को लेकर उपासना ने दिया था ये बयान 

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि  उपासना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के 10 साल बाद प्रेग्नेंट होने की वजह का खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में जल्दी मां बनने के लिए समाज के दबाव को नहीं बनने दिया. उन्होंने बताया, 'मैं अपनी जिंदगी के आने वाले दिनों के लिए काफी उत्साहित हूं. मुझे इस बात का भी बहुत गर्व है कि मैंने तब मां बनना चुना जब मैं चाहती थी न कि जब समाज चाहता था. इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अभी बच्चा पैदा करने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों खुश हैं और हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं. अब हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं".

राम चरण के अपकमिंग प्रोजेक्ट

राम चरण निर्देशक शंकर की आगामी एक्शन फिल्म 'गेम चेंजर' में अभिनेता कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. गेम चेंजर तीन भाषाओं - तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होगी. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एसजे सूर्या, जयराम, अंजलि और श्रीकांत भी हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

Latest Stories