/mayapuri/media/post_banners/9458183c6b1706927352dd4755903911f8a7d4d69a72985ee8cdc1b544f6fb9d.jpg)
Mega Powerstar Ram Charan next Film: मेगा पावरस्टार राम चरण (Ram Charan) बहुत जल्द फिल्म निर्देशक बुच्ची बाबू सना ( Buchi Babu Sana) के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. वहीं आज 28 नवंबर 2022 को मेकर्स ने नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है. मेकर्स ने अनाउंसमेंट पोस्टर जारी किया है. नई फिल्म का निर्माण नवोदित निर्माता वेंकट सतीश किलारू द्वारा वृद्धि सिनेमाज के तहत किया जाएगा. सुकुमार राइटिंग्स भी इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं. मायथ्री मूवी मेकर्स फिल्म को पेश कर रहे हैं. यह एक अखिल भारतीय फिल्म है और निर्माता इस परियोजना पर बम खर्च कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश ने ट्वीटर पर फिल्म की जानकारी को शेयर करते हुए लिखा कि, "बड़ी खबर. राम चरण - सुकुमार - माइथ्री - बुची बाबू सना ने अखिल भारतीय फिल्म के लिए हाथ मिलाया. #रामचरण ने निर्देशक #बुचीबाबूसाना <जिन्होंने ब्लॉकबस्टर #उप्पेना से डेब्यू किया> के साथ पैन-#इंडिया एंटरटेनर में काम किया. अभी टाइटल नहीं है".
BIGGG NEWS… RAM CHARAN - SUKUMAR - MYTHRI - BUCHI BABU SANA JOIN HANDS FOR PAN-INDIA FILM… #RamCharan collaborates with director #BuchiBabuSana
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2022#Uppena> in a PAN-#India entertainer… Not titled yet. pic.twitter.com/vBReCWSdz7
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण अभी अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी 15 (RC 15) पर काम कर रहे हैं. शंकर शनमुगम निर्देशित फिल्म 2023 में रिलीज होगी.