/mayapuri/media/post_banners/7636549832582df120727c937ba752510b8fcc06dd7ba18b08b082dafd3553d4.jpg)
साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपसाना (Upasana Kamineni) अपने नए आने वाले बच्चे की तैयारी कर रहे है. साल 2012 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन अब शादी के दस साल बाद इन्हें माता-पिता बनने का सौभाग्य मिलने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/d7172948bed86d36ede4d97925d29f868397f902a4cd399bd8bd7fc9d6ad807b.jpg)
अगर उपासना की प्रेगनेसी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने पति राम चरण के साथ एग फ्रीजिंग का फैसला बहुत पहले हि ले लिया था. उन्होनें बताया कि उन्होंने राम चरण के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत में ही ऐसा करने का फैसला लिया था. क्योकि वह बच्चे के पालन-पोषण के लिए वह आर्थिक रुप से मजबूत होना चाहते थे.
/mayapuri/media/post_attachments/ee0b6ae45e8f221cb022d450cfbafa5745dbe1d0f66c88d71db7b4ee269d7d04.jpg)
उपासना आगे बाताती हैं कि हमारा यह मानना था कि उस समय पहले हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरुरत हैं. आज हम दोनों ही पूरी तरह सेटल हो चुके हैं. अब हम अपने पैसो से होने वाले बच्चे का पूरा ध्यान रख पाएंगे. उसकी जरुरते पूरी कर उसकी अच्छी परवरिश कर पाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/02514a18334c51216b4ab440999f5b42d0633dfc26d79cdb291902703d92d98b.jpg)
इसी के साथ उपासना ने इस बात पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया कि लोग सोचते हैं कि हमें सबकुछ विरासत में हि मिल जाता है. लेकिन आखिर में हम अपने बच्चे के लिए क्या रखते हैं. हम क्या कमाते हैं. हम यह समझते है. हमने अपने सोच के रास्ते में कुछ भी नहीं आने दिया और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसका मैं अपने रिश्ते में बहुत सम्मान करती हूं.
/mayapuri/media/post_attachments/179a56120138270af16aa1cf560ab19db7ca23ce391a5487a1e80fc3e7078e0c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)