रामगोपाल वर्मा पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया जुर्माना, तो बोले- मैं आपको Kiss करना चाहता हूं

author-image
By Sangya Singh
New Update
रामगोपाल वर्मा पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया जुर्माना, तो बोले- मैं आपको Kiss करना चाहता हूं

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा किसी ना किसी विवाद को लेकर अक्सर सर्खियों में बने रहते हैं। इस बार रामगोपाल वर्मा पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगा है। दरअसल, वर्मा बाइक पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे। उनके साथ डायरेक्टर अजय भूपति और अगस्त्य भी थे। बता दें कि बाइक सवारी के दौरान उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था।

शनिवार को रामगोपाल वर्मा हैदराबाद में थे तभी बाइक से जाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और 1300 रुपये का जुर्माना लगा दिया। तीनों बाइक से तेलुगू फिल्म आईस्मार्ट शंकर देखने पहुंचे थे। बाइक पर सवारी करने का वीडियो रामगोपाल वर्मा ने खुद शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पुलिस कहां है? मुझे लगता है कि वो भी फिल्म देख रहे हैं।'

सायबराबाद पुलिस ने रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट को खुद संज्ञान में लिया और लिखा कि 'शुक्रिया, रामगोपाल वर्मा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए। हम आपसे भी उम्मीद करते हैं कि ट्रैफिक के नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें। वैसे, केवल थियेटर में ही क्यों? ट्रैफिक पुलिस हर मिनट इस तरह का ढेर सारा ड्रामा और सर्कस देखती है।'

सायबराबाद पुलिस के इस ट्वीट के बाद रामगोपाल वर्मा ने भी रिप्लाई किया कि 'सायराबाद पुलिस, आई लव यू और बेहतरीन काम करने के लिए मैं आपको लगातार किस करना चाहता हूं।'

आपको बता दें कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहली ही फिल्म से धमाका किया। आपराधिक विषयों वाली फिल्मों के गुरु समझे जाने वाले और अपने दोस्तों के बीच रामू के नाम से मशहूर राम गोपाल वर्मा ने करियर के शुरूआती दिन नाइजीरिया में बिताए। वापस हैदराबाद लौटकर वीडियो कैसेट किराए पर देने की दुकान खोली और फिर फिल्म निर्देशक बने।

Latest Stories