/mayapuri/media/post_banners/977b105f06537e8f886f3a853422be716d496dd7690dadf1ceb96f3a5f00a31a.png)
Not Ramaiya Vastavaiya: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से जवान ट्रेलर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एक्टर ने फिल्म के अपकमिंग सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया (Not Ramaiya Vastavaiya) का टीज़र शेयर किया.
शाहरुख खान ने नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर किया शेयर
https://www.instagram.com/p/Cwe4o0soTsr/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर शेयर किया. उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, '' नॉट यह 'रमैया वस्तावैया...' है.' धन्यवाद देना चाहता हूं. @VMVMVMVMमेरे दोनों बाएं पैरों से सहनशीलता के लिए. और निःसंदेह प्रतिभाशाली @anirudhofficial. #नॉटरमैयावस्तावैया पूरा गाना कल रिलीज होगा! #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.” टीज़र वीडियो में शाहरुख को पूरी तरह से ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाया गया है जिसमें वह एक पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले जवान के दो सॉन्ग मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं. जिसमें जिंदा बंदा और चालेया भी हैं.
जवान में नजर आएंगे ये कलाकार
/mayapuri/media/post_attachments/dd39d990907382bdece9e97afe2321649e02b0fa6c349a61a3f77ff04e83458b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9284a7d19b5c9e7a259cae5851a1a0cdbe5428092e273723a996f193b93d6bc7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6fbd816641a20ff6aba512fe73d50fdb05e20cdd2a2560fa4acbca816b69b026.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e6bb8b625c39f1634f0f24ac4747aeddc7143f3784a02653815db40df4f2b1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5905789b938457acaa2612b002ae0f8b9651b40228cfdd2893d83471baa68933.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db893edd419c2906e4b672b3b16c8a692848491d2e844c0fa607712839f4677c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/446f90033182830c0b00993715a45ee1f945c0ce0184575d6bdb6b7738f56b4a.jpg)
जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी शामिल हैं और दीपिका पादुकोण की स्पेशल उपस्थिति है. यह फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत गौरव गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)