/mayapuri/media/post_banners/456359480b95ee340c2831d33aa2f05cef98c6cd397aef53352a1cb8056a7faa.jpg)
Alia bhatt, Ranbir Kapoor Welcome Baby Girl: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. आलिया ने आज एक क्यूट बच्ची को ( baby girl) जन्म दिया है. अभी हाल ही में अभिनेत्री ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई सेलिब्रेट किया. आपको बता दे कि आज यानी 6 नवंबर 2022 को आलिया को डिलीवरी के लिए मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.
कपूर और भट्ट दोनों ही फैमिली इस बड़े दिन की तैयारी कर रहे थे, जो आखिरकार आज आ गया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अब अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. जिसके बाद से हर कोई बड़े उत्साहित में हैं!
आलिया भट्ट ने शेयर की पोस्ट
/mayapuri/media/post_attachments/eaf116ddd5e6ae31dfa3677aa5ebb684e1270eabdfc324192600aaa179e64fb5.jpg)
Bollywood Celebrity Reaction
/mayapuri/media/post_attachments/c08534e4513896247c760e3ea3a689cd3d894dd8e90a77fef14378bc20a9c71a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/69ed78573386024f15826a91c06d3e9ac294af60ad0e5cd1129f2093faefa822.jpg)
आलिया भट्ट को आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के गिरगांव स्थित अंबानी अस्पताल में देखा गया. यह वही जगह है जहां दिवंगत ऋषि कपूर का इलाज हुआ था और यही उन्होंने अंतिम सांस भी ली.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जून 2022 में, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने घोषणा की कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. जिसकी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी. उस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, "हमारा बेबी.. जल्द आ रहा है".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)