/mayapuri/media/post_banners/c7be222e0f1bf0cedbba1d8336ddfec321992547fcc3cb04cc8743e7ac36f0bb.png)
Alia Bhatt On Raha Kapoor First Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा (Raha) आज 6 नवंबर को एक साल (Raha Kapoor First Birthday) की हो गई हैं. इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस खास मौके पर दादी नीतू कपूर और दादी सोनी राजदान ने राहा को उनके एक साल के जन्मदिन पर अपना प्यार और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा की झलक भी दिखाई है. अभी तक चेहरा सामने नहीं आया है. लेकिन मैंने अपनी बेटी के छोटे-छोटे हाथ-पैर दुनिया के लोगों को जरूर दिखाए हैं.' आलिया भट्ट ने भी बेटी राहा के लिए एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है, जिसके बाद श्वेता बच्चन से लेकर अमृता अरोड़ा और भाभी रिद्धिमा कपूर तक सभी ने रिएक्शन दिया है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शेयर की बेटी राहा की तस्वीर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के पहले जन्मदिन पर उसके साथ बिताए मधुर पलों को शेयर किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “हमारा आनंद, हमारा जीवन.. हमारी रोशनी. ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थे. कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना ही है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं.. आप हर दिन को केक के एक पूर्ण मलाईदार स्वादिष्ट स्वादिष्ट टुकड़े की तरह महसूस कराते हैं. जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं”..
परिवार के साथ दोस्तों ने दी राहा को जन्मदिन की बधाई
इस मौके पर परिवार के सदस्य, दोस्त और फैंस राहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राहा को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, "इस तरह वह 1 साल की हो गई. मेरी अनमोल गुड़िया राहा को पहला जन्मदिन मुबारक हो. हम तुम्हें चांद से लेकर वापस तक प्यार करते हैं". रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने यह मैसेज अपने हैंडल पर लिखा था और इसे उनकी मां ने दोबारा साझा किया है. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोती राहा कपूर के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं साझा की हैं.
?si=HZY4e30iOxZk488T?si=VBlkRVxUAkW_Urra