Advertisment

रणबीर और आलिया पर भड़की कंगना कहा- देशवासियों का पैसा है जिससे आप मर्सडीज में बैठते हैं!

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
रणबीर और आलिया पर भड़की कंगना कहा- देशवासियों का पैसा है जिससे आप मर्सडीज में बैठते हैं!

बॉलीवुड की क्वीन कंगन रनोट अपनी बेबाक और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती है. चाहे मुद्दा कोई भी हो वह अपनी बात आगे जरुर रखती है और कभी कभार अपने तीखे जवाब से सामने वाले का मुह भी बंद कर देती है हाल ही में कंगना पॉलिटिक्स के बारे में डिप्लोमेटिक नेचर के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अलोचना की है।

Advertisment

मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी पर कंगना ने पहले तो इस पर पर स्पष्टीकरण दिया कि वे पॉलिटिक्स ज्वॉइन नहीं कर रही हैं। उसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह, आलिया भट्‌ट और विशेष रूप से रणबीर कपूर की आलोचना की। उन्होंने कहा- मैंने रणबीर और आलिया को यह कहते हुए सुना है कि- हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यूं बोलें? हमने क्या किया? ऐसा नहीं चलता।

आपको जिम्मेदार होना होगा। रणबीर कपूर किसी से कह रहे थे कि मेरे घर में तो बिजली पानी आती है, मुझे क्या पॉलिटिक्स से? आपको पता है न कि देश की वजह से आपका घर है। ये देशवासियों का पैसा है जिससे आप मर्सडीज में बैठते हैं। आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। आपको क्या लगता है कि यह डेमोक्रेसी है। आप बताइए कि पिछले 5 साल कैसा काम हुआ। उस हिसाब से आप अपना लीडर चुनिए। आपको इस बारे में सोचना चाहिए।

Advertisment
Latest Stories