/mayapuri/media/post_banners/31cb407da18bd8287f328589f5b19271849bc462510c69000c2f2c285592c775.png)
1 Years Of Brahmastra: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' (Brahmāstra: Part One – Shiva) को दर्शकों की ओर से काफी ज्यादा पंसद किया. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' कई वजहों से सुर्खियों में रही. यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं आज 9 सिंतबर 2023 को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' को 1 साल पूरा हो चुका हैं. इस खास मौके पर फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं.
अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र को 1 साल पूरा होने पर दी बधाई
आपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पहला जन्मदिन मुबारक हो, ब्रह्मास्त्र! आपकी सारी रचनात्मकता, कड़ी मेहनत और फिल्म-निर्माण तथा जीवन के सभी सबकों के लिए धन्यवाद! पी.एस.: ब्रह्मास्त्र यात्रा के अगले चरण की कुछ प्रारंभिक कलाकृतियां थोड़ी देर में साझा करूंगा". अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र की पहली सालगिरह पर फिल्म निर्माण में सभी कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और सबक के लिए फिल्म को धन्यवाद दिया. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , अमिताभ बच्चन, नागार्जुन जैसी शानदार स्टारकास्ट थी और शाहरुख खान अतिथि भूमिका में थे .
करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
करण जौहर ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' का 1 साल पूरा होने की खुशी में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "आज हम प्रेम के इस परिश्रम के एक वर्ष का जश्न मना रहे हैं. सचमुच, एक अनुभव. एक यात्रा. एक कहानी जो दिल और आत्मा से कही गई है. बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले लोगों की एक सेना. प्रेम और प्रकाश की शक्ति चमकती रहेगी. #ब्रह्मास्त्र". वहीं अब फैंस इस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
वॉर 2 में बिजी चल रहे हैं अयान मुखर्जी
अयान मुखर्जी ने फिलहाल ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ वॉर 2 को लेकर बिजी हैं. उन्होंने फिल्म की कमान सिद्धार्थ आनंद से ली है जिन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर बनाई थी.