/mayapuri/media/post_banners/e564036d209a69e7df8b7800334bd27b7998daddc14249b7d562ae695692c114.jpg)
Brahmastra OTT Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म ने देश-विदेश में कई रिकॉर्ड कायम किए. इतना ही नहीं फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. लेकिन अब आप सभी इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख पाएंगे. अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.
इस ओटीटी पर होगी रिलीज
https://www.instagram.com/tv/Cez5DlZoUWv/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्रह्मास्त्र ओटीटी के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है. चर्चा है कि फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 या 24 अक्टूबर को रिलीज होगी. एक और तारीख 4 नवंबर भी सामने आ गई है. हालांकि रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
/mayapuri/media/post_attachments/ee116ebe40dcd91a44b8305efc8c318ef91a6606ba0a0742a633ee930bbf3667.jpg)
फिल्म की बात करें तो अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इसी साल 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)