Animal: Ranbir Kapoor अपनी सबसे बड़ी रिलीज़ के लिए है तैयार, जानिए यहां?

author-image
By Richa Mishra
New Update
Ranbir Kapoor Animal Movie Updates Will Release America on 888 screens

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आगामी फिल्म एनिमल की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म अमेरिका में एक दिन पहले रिलीज हो रही है? हाँ! रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भारत से एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को अमेरिका में रिलीज होगी. फिल्म ब्रह्मास्त्र से भी बड़ी ओपनिंग लेने की तैयारी में है क्योंकि यह अमेरिका में अयान मुखर्जी की फिल्म से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

एनिमल को अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. वहीं ब्रह्मास्त्र को 810 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म का पहला शो 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे अमेरिका में होगा.  

यहां देखें  Animal Teaser Hindi : रणबीर कपूर स्टारर एनिमल Film का टीजर हुआ आउट

रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म एनिमल में अपने किरदार से सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर का डार्क शेड पहली बार किसी फिल्म में दिखाया जाएगा. फिल्म के प्री-टीजर और टीजर दोनों ही फैन्स को पहले ही इंप्रेस कर चुके हैं. हालांकि, रणबीर कपूर की एनिमल बड़े पर्दे पर विक्की कौशल की सैम बहादुर से भिड़ेगी. कौशल फिल्म दिवंगत मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित एक बायोपिक है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे.

वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे.   

वहीं रणबीर कपूर की फिल्म की लंबाई को लेकर भी अलग-अलग खबरें आ रही हैं. एक टिकट बुकिंग ऐप के मुताबिक, फिल्म की लंबाई 3 घंटे से ज्यादा है. वहीं IMDB ने फिल्म की लंबाई 2 घंटे 6 मिनट बताई है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी और सनी देओल की गदर 2 से क्लैश होने वाली थी. हालांकि, बाद में इसे 1 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. 

Latest Stories