/mayapuri/media/post_banners/589b25f339721f338eab24c55fe251e6b15971089cc7528a937fbc8425593a20.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के रेडियो शो बेबोलॉजी के हालिया एपिसोड में रणबीर कपूर नजर आये। इस शो के दौरान करीना ने रणबीर से काफी सवाल भी किये। हालाँकि करीना अपने इस शो में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों को इनवाइट करती हैं और उनसे रोचक और दिलचस्प सवाल करती नजर आती हैं।
बता दे शो के दौरान करीना ने भी एक राज का खुलासा किया, जी हां लेटेस्ट एपिसोड पर आए रणबीर कपूर से करीना ने सरप्राइज पार्टी के बारे में पूछा। इस पर रणबीर ने कहा कि किसी को सरप्राइज देने के लिए सबसे पहले उसका नाम दिमाग में रखना होगा,
वही करीना ने एक दम कहा, ‘क्या जानने की जरूरत पड़ती है कि सामने वाला शख्स क्या चाहता है। उसे क्या पसंद है, क्या नापसंद है उसे स्वीट रोमांटिक डिनर पार्टी चाहिए या वाइल्ड वाली पार्टी।’ रणबीर ने इस पर कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि वह इंसान कैसा है।
इस पर करीना ने कहा कि-जैसे सैफ को मस्ती पसंद है, घूमना पसंद है, बातें करना पसंद है, थोड़ी वाइन पसंद है तो ऐसे में मैं इसी मुताबिक सरप्राइज प्लान करती हूं। लेकिन अगर मुझे तुम्हारे लिए पार्टी प्लान करनी हो तो मैं वाइल्ड पार्टी प्लान करुंगी। ये सभी उस व्यक्ति और समय पर निर्भर करता है।
ख़ैर अब देखना ये है कि रणबीर कपूर कब अपनी स्पेशल फ्रेंड आलिया भट्ट के लिए अगर कोई पार्टी प्लान करेगे तो वह किस तरह की होगी क्या वह कोई रोमांटिक डिनर होगा या फिर एक वाइल्ड पार्टी।
बता दें कि इन दिनों रणबूर कपूर आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में वयस्त हैं।