/mayapuri/media/post_banners/b587d6c57fae52f332da1a6c75980989b9b1b94062a08542287b026568bb2ba4.png)
Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के जन्मदिन के मौके पर पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक्टर को खास अंदाज में बधाई दी हैं.
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के जन्मदिन पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, "मेरा प्यार. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरी सबसे ख़ुशी की जगह. जैसे ही आपने मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने गुप्त खाते से यह कैप्शन पढ़ा. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा. जन्मदिन मुबारक हो बेबी.. आप इसे सब जादुई बना देते हैं".
नीतू कपूर ने बेटे रणबीर को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
/mayapuri/media/post_attachments/b6818613727ee2d779443966cbc9eb628a2c989d41fc306d0e553363c18ee7f7.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/02285a374244eb1c9825391ab2d4e2ed94779f60c46c5853e102b81182aee71b.jpeg)
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक टेबल की क्लोज-अप तस्वीर पोस्ट की, जिस पर दो जन्मदिन केक रखे हुए थे. एक तरफ रणबीर कपूर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री आलिया भट्ट के फोटो फ्रेम के बगल में एक केक रखा था. दूसरे केक पर लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे राहा के पापा'. टेबल को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया था. नीतू ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, "मेरे सबसे खास के साथ जन्मदिन का जश्न".
बहन रिद्धिमा ने अपने भाई को शुभकामनाएं दीं
/mayapuri/media/post_attachments/38fe9c5e9dd1c9ff95e8d0d80a45d255c50e132f8845db20586678c5117b6a13.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/f37bccd1d139fe88a4a9f79ed2a8f04a88ed69849d098ecaed488e39b7b3a344.jpeg)
रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया। इसमें वह, रणबीर और राज कपूर भी थे. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो रेंस! आपके जीवन का यह खास दिन खूबसूरत, प्यार, हंसी और खुशियों से भरा हो! मैं आपको हमेशा के लिए परेशान करने का वादा करती हूं. #reallifetom&jerry #brothersisterlove".
एनिमल में नजर आएंगे रणबीर कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/35217170498d1fd73db00c800315b644254b175c52448a525c18412388af4875.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर एनिमल के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.वहीं आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज किया गया हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)