Advertisment

Remakes in Bollywood: बॉलीवुड में बन रहे रिमेक फिल्मों के क्यों खिलाफ हैं Ranbir Kapoor

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ranbir Kapoor said he is absolutely against remakes

Ranbir Kapoor said he is absolutely against remakes: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से जीता दर्शकों का दिल जीत लिया हैं. रणबीर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर ने रिमेक को लेकर अपनी बात रखी. जिसके बाद फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (केआरके) ने रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर ने कहा था कि वह रीमेक के खिलाफ हैं. सोमवार, 10 अप्रैल 2023 को वीडियो शेयर करते हुए केआरके ने ट्वीट किया, "रणबीर कपूर का यह शानदार बयान है".

रिमेक को लेकर रणबीर कपूर ने कही ये बात

आपको बता दें कि केआरके द्वारा शेयर की गई वीडियो में रणबीर ने कहा कि वह कुछ मौलिक बनाना चाहते हैं और वह किसी और की फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहेंगे. रणबीर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उनकी फिल्मों का रीमेक बनाएं.उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नए निर्देशक आ रहे हैं. हम फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे समय में हैं जहां हर कोई बहादुर बन रहा है, जोखिम उठा रहा है, अभिनेता ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो शायद वे पहले कभी नहीं करेंगे. हर लीडिंग हीरो एक कैरेक्टर की तरह सोच रहा है. यह एक ऐसा अद्भुत बदलाव है जो फिल्म इंडस्ट्र में आया है. मैं ऐसी फिल्म क्यों करूं जिसे कोई पहले ही कर चुका है और जो बड़ी सफल हो. मैं कुछ नया, कुछ मूल बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म का रीमेक बनाएं, मैं किसी और की फिल्म का हिस्सा क्यों बनूं".

फिल्म के रीमेक के खिलाफ है रणबीर कपूर

पिछले महीने रणबीर ने फिर से रीमेक पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने टाइम्स नाउ डिजिटल से कहा था, "मुझे लगता है कि अपने करियर की शुरुआत में भी, मैं एक फिल्म के रीमेक के खिलाफ था, यहां तक ​​कि एक गाने के रीमेक के भी. मुझे याद है कि एक गाना मैंने किया था, बचना ऐ हसीनो, मुझे भी थोड़ी समस्या थी लेकिन मैं उस समय भी बहुत नया था, इसमें मेरा कोई कहना नहीं था. मेरा मानना ​​है कि मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं मूल सामग्री बना सकता हूं, मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कोई फिल्म बनी है, तो वह बनी है सर्वोत्तम क्षमताओं के लिए बनाया गया है और इसे फिर से बनाना और इसका बेहतर संस्करण बनाना बहुत कठिन है" . इसके साथ रणबीर ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाए तो वह अमर अकबर एंथनी में एंथनी की भूमिका निभाना चाहेंगे. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में एंथोनी की भूमिका निभाई थी जिसमें रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने अकबर और विनोद खन्ना ने अमर की भूमिका निभाई थी.

इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर 

रणबीर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एनिमल' पर काम कर रहे हैं. वहीं श्रद्धा कपूर के साथ उनकी हालिया रिलीज़ 'तू झूठी मैं मक्कार' ने ₹ 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया हैं.

Advertisment
Latest Stories