Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic: रणबीर कपूर बनेंगे किशोर कुमार, 11 साल से इस बायोपिक पर कर रहे हैं काम

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic

Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं, हाल ही में खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की बायोपिक करने जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और सौरव गांगुली (Saurav Ganguly Biopic)  की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं कोलकाता में अपनी फिल्म प्रमोशन रणबीर ने इस बात पुष्टि की कि वह महान गायक- एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक (Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic) में काम करेंगे, सौरव गांगुली नहीं.

सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर रणबीर कपूर ने कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता गए थे. उस समय मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे सौरव गांगुली की बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सौरव गांगुली देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी हस्तियों में से एक हैं. उनकी बायोपिक हमेशा खास रहेगी. दुर्भाग्य से मुझसे इस फिल्म के बारे में नहीं पूछा गया. मुझे लगता है कि इस फिल्म के निर्माता अभी भी स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं.

रणबीर कपूर बनेंगे किशोर कुमार (Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic)

फिल्म प्रमोशन के दौरान रणबीर ने इस बात पुष्टि की कि वह महान गायक- एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक में काम करेंगे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि "मैं पिछले 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं. अनुराग बसु पर इस पर लगातार काम कर रहे है और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी. लेकिन अभी तक मैंने दादा पर बायोपिक बनाने के बारे में कुछ नहीं सुना है. तो, मुझे नहीं पता”. वहीं, क्रिकेटर सौरव गांगुली और रणबीर कपूर को हाल ही में ईडन गार्डन्स पर एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों की एक साथ तस्वीरों ने बायोपिक की अफवाहों को हवा दे दी है.

इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म

वहीं, रणबीर-श्रद्धा की यह फिल्म 8 मार्च 2023 यानी होली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म 'तू झूटी मैं मक्कार' के निर्माता हैं और इसका निर्देशन लव रंजन ने किया है. वहीं रणबीर चार साल बाद 2022 में 'शमशेरा' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' से बड़े पर्दे पर लौटे थे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आई थीं . जहां 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, वहीं 'ब्रह्मास्त्र' एक आश्चर्यजनक हिट के रूप में उभरी.

Latest Stories