/mayapuri/media/post_banners/0706c3c33a8fde1c01c3a0294a8789cf5ab54a3a381762238cc026deb83cbd78.png)
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi) और यश (Yash) मुख्य भूमिका में निभाएंगे. इस रामायण में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और यश रावण की भूमिका निभाएंगे. वहीं रामायण के राम यानी रणबीर कपूर को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर भगवान राम की भूमिका की तैयारी के लिए अल्कोहल और नॉनवेज छोड़ रहे हैं.
रणबीर छोड़गे अल्कोहल और नॉनवेज
/mayapuri/media/post_attachments/d5bcca51a5a08e8c99184dfb14297455abd85aa269b0cd6e9a493655ca630276.jpg)
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर ने भगवान श्री राम की तरह पवित्र दिखने के लिए अल्कोहल और नॉनवेज से परहेज करने का फैसला किया है. हालांकि, इस मुद्दे पर एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं इस फिल्म में सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी. इसके अलावा यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे.
1 दिसंबर को रिलीज होगी एनिमल ट्रेलर
/mayapuri/media/post_attachments/35217170498d1fd73db00c800315b644254b175c52448a525c18412388af4875.jpg)
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे. रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कुमार, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इसके साथ-साथ यह फिल्म विक्की कौशल की सैम बहादुर से क्लैश करेंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)