/mayapuri/media/post_banners/b891407a540d21a2d03b8ec544cc48e53c0c32b3b42c31f82c3fa923b491d379.png)
Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna intimate scene Deleted by CBFC: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस का इंतजार मुश्किल कर दिया है. वहीं एनिमल को रिलीज होने में महज 2 दिन बाकी है. फिल्म के कंटेंट को ध्यान में रखते हुए सेंसर बोर्ड ने एनिमल को ए सर्टिफिकेट दिया हैं. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एनिमल को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ मेकर्स से कुछ इंटिमेट सीन्स को हटाने के लिए भी कहा है.
फिल्म एनिमल से हटाए गए इंटीमेट सीन
/mayapuri/media/post_attachments/5fed524b5dee10d1c326d198261587b34f0a47d6cfc79ffc28f6eaf5953003d6.jpg)
सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के इंटीमेट सीन भी काटने को कहा है. वहीं फिल्म से कई इंटीमेट सीन हटाए जाएंगे. खबरों की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर इन सुझावों से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. हालांकि उनका मानना है कि इतने बदलावों के बाद भी दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी. सेंसर प्रमाणपत्र के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से फिल्म में न केवल स्क्रीन पर बल्कि उपशीर्षक में भी अपशब्दों को संशोधित करने के लिए कहा है. सेंसर बोर्ड ने एक अंतरंग सीन्स के क्लोज-अप को भी हटा दिया है जिसमें बॉबी देओल शामिल थे.
अपने बच्चों को फिल्म नहीं दिखा पाएंगे फिल्म निर्देशक
/mayapuri/media/post_attachments/16939cd03d5e53351f0f9e5ba22f8ec9d7fe855696bd823a30da6eb92811b7b3.jpg)
एक इंटरव्यू में ए सर्टिफिकेट के बारे में बात करते हुए संदीप ने बताया कि वह इस सर्टिफिकेट से काफी संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, ''यह 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के लिए नहीं है. मैं अपने बेटे अर्जुन, अपने भाई के बच्चों या अपने किसी चचेरे भाई के बच्चों को थिएटर में यह फिल्म देखने नहीं ले जाऊंगा. मेरे विस्तृत परिवार में आठ महीने से लेकर 17 साल तक के बच्चे हैं और यह फिल्म उनके लिए नहीं है''.
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/4715271894a93b1c3985fa19b5912ab03da0c75590b822a2f468e6a4ecb0dec7.jpg)
'एनिमल' के बारे में बात करे तो यह फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है. फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर भी हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से भिड़ेगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)