Animal Trailer Out: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) को रिलीज होने में महज 8 दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही हैं वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं. वहीं फैंस की इस एक्साइटमेंट को कम करने के लिए मेकर्स ने आज 23 नवंबर को फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जिसको देखकर दर्शक काफी खुश हैं.
पिता के रवैया ने बेटे को बनाया खूंखार
एनिमल की कहानी एक पिता और बेटे की कहानी है.उनका बेटा अर्जुन सिंह (रणबीर कपूर) अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को बेहद प्यार करता है.हालाकि, बलबीर का रवैया अपने बेटे के प्रति हमेशा गुस्से वाला रहा है.हालांकि, अर्जुन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके लिए बलबीर सिंह एक सुपरहीरो हैं.इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि वह अपने परिवार से दूर अपनी पत्नी गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) के साथ रहने लगता है.ट्रेलर में अनिल कपूर को गोली लगते हुए भी दिखाया गया है. बॉबी देओल की एंट्री सबसे चौंकाने वाली है.
सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ एनिमल को किया पास
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म अगले महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ऑफिशियल पर 'एनिमल' के सर्टिफिकेशन के साथ फिल्म का रनटाइम भी शेयर किया हैं. इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड का है. एनिमल द फिल्म, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है''.
रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखेंगे अनिल कपूर
आपको बता दें कि एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे. अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना रणबीर की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं फिल्म एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.