/mayapuri/media/post_banners/0f2e755de4b8d06e42620fe87cb8225d78f5ec0578f858632ea023fe986aa747.png)
Animal Video At Burj Khalifa: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'एनिमल' (Animal) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म दिसंबर में पर्दे पर रिलीज होने वाली है. एनिमल रिलीज होने में सिर्फ 13 दिन बचे हैं, ऐसे में एक्टर जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. एनिमल को प्रमोट करने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर फिल्म का 60 सेकंड का कट दिखाया गया.
बुर्ज खलीफा पर दिखा एनिमल का 60 सेकेंड का कट वीडियो
#AnimalTheFilm takes over Burj Khalifa 🔥 #RanbirKapoor #Animal pic.twitter.com/2dbZp2idFF
— RKᴬ (@seeuatthemovie) November 17, 2023
बता दें एनिमल के प्रमोशन के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकेंड का कट दिखाया गया. रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने वहां खड़े होकर एनिमल की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी. बॉबी देओल ने प्रमोशन वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह, रणबीर कपूर और भूषण कुमार रेलिंग पर झुके नजर आ रहे थे. बॉबी देओल ने स्टोरी पर लिखा, 'एनिमल इन दुबई'. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी एनिमल
फिल्म में रणबीर, रश्मिका और अनिल के अलावा बॉबी देओल और शक्ति कपूर जैसे कुछ बड़े सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म में बॉबी विलेन के किरदार में लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. 'एनिमल' दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगी. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.