/mayapuri/media/post_banners/06327c4429cbc05e6e4dbda15558053da4297e74fb0d4702239377e990a7c254.png)
Animal sells 1100 tickets in the USA: साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त हाइप है. फिल्म को रिलीज होने में महज 15 दिन बाकी हैं. वहीं मेकर्स ने अब एनिमल के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी हैं जिसके आकड़े भी सामने आ चुके हैं.
फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग की हुई शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/35217170498d1fd73db00c800315b644254b175c52448a525c18412388af4875.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के लुक को देखकर हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं ईटाइम्स ने सबसे पहले यह खुलासा किया था कि यह फिल्म संयुक्त राज्य अमेरिका में 30 नवंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगी और इसे अमेरिका में लगभग 888 स्क्रीन के साथ किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे व्यापक रिलीज मिलने की संभावना है. यह संख्या हाल ही में हिट हुई जवान, जेलर, टाइगर 3 फिल्मों यहां तक कि रणबीर की ब्रह्मास्त्र जिसे केवल 810 स्क्रीन मिलीं.
फिल्म 'एनिमल' के बिके इतने टिकट
/mayapuri/media/post_attachments/4715271894a93b1c3985fa19b5912ab03da0c75590b822a2f468e6a4ecb0dec7.jpg)
फिल्म की रिलीज के लिए सिर्फ 15 दिन बचे हैं, एनिमल के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग यूएसए में 172 स्थानों पर शुरू हो गई है, जिसमें 340 से अधिक शो और लगभग 1092 हैं. अब तक टिकट बेचे जा चुके हैं, जिससे लगभग 19200 डॉलर (16 लाख रुपये) का राजस्व प्राप्त हुआ है.
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'एनिमल'
/mayapuri/media/post_attachments/a2ee61be99d8e567bc87bc7748c6dcf21f5292b61ecac217f3ffaa4290c39840.jpg)
फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और टिकट खिड़की पर इसका मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)