/mayapuri/media/post_banners/34a5d3b2fb0bb514ef88805011664b1c23288ac88a945f0b0d4b6a9131dfccfa.jpg)
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को यूटीबी मोशन पिक्चर्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है जग्गा जासूस की दुनिया है थोड़ी unpredictable पर श्रुति के साथ he can do the impossible! welcome to the magical #worldofjagga' .
यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा दी गई इस कैप्शन इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है की फिल्म में रणबीर यानि जग्गा के लिए कैटरीना यानि श्रुति क्या मायने रखती है। खैर वो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा लेकिन हम आपको बता दें की इस पोस्टर में आपको पिछले सभी पोस्टर्स की झलक देखने को मिलेगी। पोस्टर में कैटरीना खोई हुई नजर आ रही है तो वही रणबीर भी थोड़े गंभीर एक्सप्रेशन देते दिख रहे है। फिल्म में रणबीर जग्गा और कैटरीना श्रुति नाम के किरदार में नजर आएंगे।
अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस इस फिल्म की रिलीज डेट को सात बार बदला जा चुका है लेकिन अब इसकी रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है और अब यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।