/mayapuri/media/post_banners/57a989483bf1d51b66280aeef8cf0732b625322944bb4a78efe2dcc39e3fc0d1.jpg)
फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जल्द ही नए चेहरों के साथ बड़े परदे पर आ रहे है जिसमे एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और उनकी भतीजी शर्मिन सहगल फिल्म मलाल से डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें की जावेद जाफरी के बेटे फिल्म में डेब्यू कर चुके है जी हाँ और वो भी फिल्म पद्मावत से. इससे फिल्म से पहले मीजान ने 'पद्मावत' के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि पद्मावत के कुछ सीन में रणवीर की जगह मीजान ने एक्टिंग की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6153cec61ae161f475d359b5521bb2725b64ce9ff3085d4c12999f26c4772451.jpg)
दरअसल, इस बात का खुलासा खुद मीजान ने बाई इन्वाइट ओनली शो पर किया है. उन्होंने बताया कि रणवीर की जगह पर मैंने एक्टिंग की थी लेकिन यह लोगों पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा, ''मैं फिल्म 'पद्मावत' में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रांड के साथ काम को लेकर रणवीर मौजूद नहीं रहेंगे, जिससे कि कुछ सीन को शूट करने में कठिनाई आएगी.''
/mayapuri/media/post_attachments/2728e0bbf0415a486c73734ff1afe442ab11c75243d79123a8c68d1b153e238d.jpeg)
उन्होंने कहा,' फिल्म पद्मावत में मैं संजय सर के साथ असिसटेंट के तौर पर था, वह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रांड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कुछ दृश्यों को शूट करने में दिक्कत होगी.' मिजान ने बताया,' लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वे मेरी तरफ मुड़े और बोले, मुझे यह करना है. अगले दिन मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद करके सेट पर आने को कहा.' एक्टर ने बताया,' पद्मावत में दो दृश्य हैं, जगह रणवीर की जगह मैं हूं.' मिजान और शर्मिन की फिल्म मलाल 5 जुलाई को रिलीज़ होगी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)