/mayapuri/media/post_banners/bb04a6942d5b2c18c64629d0e47164b5fee624879f875ce0dd3c1929d48e8706.jpg)
बॉलीवुड के लिए कल शोक का दिन था। अजय देवगन के पिता और सटंट डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन की खबर के साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की दादी के निधन की भी खबर आई है। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर दादी के निधन की खबर शेयर की। रणदीप हुड्डा ने अपने साथ की दादी की कई हंसमुख तस्वीर लगाई है और भावपूर्ण कैप्शन लिखा है। रणदीप ने लिखा- ''मेरी दादी चल बसीं। 97 साल हमेशा प्यार, हौसला और हंसी देती रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।''
रणदीप के फैन्स उनकी दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक से हैं। उन्होंने साल 2001 में मानसून वेडिंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रणदीप ने साहेब बीवी और गैंगस्टर, कॉकटेल, सरबजीत, हाइवे, किक, लाल रंग, और सुल्तान जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है।