Randeep Hooda helps flood-hit victims: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणदीप हुडा (Randeep Hooda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रणदीप की फिल्मों के फैन्स दीवाने हैं. रणदीप को वर्सेटाइल एक्टर भी कहा जाता है क्योंकि वह हर रोल में फिट हो जाते हैं. वहीं रणदीप हुडा ने इन दिनों हरियाणा में आई बाढ़ से पीड़ितों की मदद की जिम्मेदारी (Randeep Hooda helped flood victims) अपने ऊपर ली हैं. दरअसल रणदीप हुड्डा हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खालसा एड ग्रुप से जुड़ गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह घुटने तक पानी में चलते और राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं.
रणदीप हुड्डा ने की बाढ़ पीड़ितो की मदद
रणदीप हुड्डा ने मंगलवार, 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बाढ़ पीड़ितों को राशन बाटंते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणदीप घुटनों तक पानी से घिरे घरों तक पैदल जाते और राशन किट पहुंचाते है. इस वीडियो में उनकी गर्लफ्रेंज और एक्ट्रेस लिन लैशराम भी नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रणदीप ने अपनी पोस्ट का कैप्शन लिखा कि "सेवा.. दूसरों से बाहर आने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए हाथ मिलाने का आग्रह". इस वीडियो के शेयर करते हुए फैंस ने इस काम के लिए एक्टर की तारीफ करनी शुरु कर दीं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि “बॉलीवुड में एकमात्र व्यक्ति, जो हमेशा अपने देश की आम जनता के लिए आगे आता है”. वहीं कथित तौर पर एनडीआरएफ की कुल 73 टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्यों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है.
रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्में
रणदीप हुड्डा ने अपनी अपकमिंग बायोपिक- स्वतंत्र वीर सावरकर की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है. उत्कर्ष नैथानी के साथ सह-लेखन वाली इस फिल्म से रणदीप ने अपने निर्देशन की शुरुआत की है. वीर सावरकर का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुडा फिल्म्स के साथ लीजेंड स्टूडियो और अवाक फिल्म्स द्वारा किया गया है. फिल्म मे अंकिता लोखंडे भी हैं.