बॉलीवुड ऐक्टर ऋषि कपूर इन दिनों अपने बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू सिंह के साथ अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि ऋषि कपूर को थर्ड स्टेज कैंसर है, जिसका इलाज करवाने के लिए ही वो अमेरिका गए हैं।
लेकिन उनके बाई रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर की तबीयत को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर सफ़ाई देते हुए कहा, 'ऋषि कपूर की तबीयत ठीक है। उनके टेस्ट गुरुवार से शुरू होने वाले हैं। जब तक टेस्ट नहीं हो जाते हैं, तब तक हम कैसे कह सकते हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ है?'
रणधीर कपूर ने कहा, 'इस तरह की सभी खबरों का मैं खंडन करना चाहता हूं क्योंकि अभी तक किसी तरह के टेस्ट नहीं हुए हैं। न्यूयॉर्क के समायानुसार गुरुवार को उनके तमाम तरह के टेस्ट किये जाएंगे।' रणधीर ने कहा, 'ये हमारे लिए बेहद बुरा वक्त है। हाल ही में हमारी माताजी (कृष्णा राज कपूर) का निधन हुआ है। ऐसे में इस तरह की खबरें फैलाना बहुत गलत है।'
आपको बता दें, कि इस शनिवार को ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिका में इलाज के लिए जाने की जानकारी देते हुए लिखा था, 'मैं अपने काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अमेरिका इलाज के लिए जा रहा हूं। मैं अपने तमाम शुभचिंतकों से गुजारिश करूंगा कि वो किसी तरह की अटकलें न लगायें। 45 सालों से ज्यादा वक्त तक फिल्मों में काम करते हुए मेरा शरीर कई तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरा है। आपके प्यार और शुभेच्छाओं के सहारे मैं जल्द वापस लौटूंगा।'
सोमवार को ऋषि कपूर की मां कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था और इलाज के लिए अमेरिका में होने के चलते ऋषि कपूर अंत्येष्टी के मौके पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर भी इस वक्त ऋषि कपूर के साथ अमेरिका में ही हैं। ऐसे में नीतू और रणबीर भी अंत्येष्टी के मौके पर नहीं पहुंच पाए थे।