जिन लोगों को भी 'रंग दे बसंती' फिल्म पसंद आई थी उनके लिए एक खुशखबरी है, जी हां, फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द ही अपनी अगली यूथ ओरिएंटेड फिल्म लेकर आ रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' के रिलीज होने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा अगली फिल्म पर काम शुरु करने वाले हैं।
आज का युवा वर्ग कई तरह की बड़ी समस्यों जूझ रहा है
ये फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी जिसमें दो जेनरेशन के बीच बदलते हुए आदर्शों को दिखाया जाएगा। फिल्ममेकर ने बताया, कि उनकी अगली फिल्म आजकल के यंग जेनरेशन की कहानी पर आधारित होगी। उन्होंने कहा, आज का युवा वर्ग कई तरह की बड़ी समस्यों जैसे- गुस्सा, डिप्रेशन, घबड़ाहट और ध्यान की कमी से परेशान है।
इस फिल्म में फिल्मेकर का उद्देश्य बाप-बेटे के रिश्ते के जरिए दो पीढ़ियों के बीच तुलना को दर्शाना है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, हालांकि पर्दे पर ये दिखा पाना इतना आसान नहीं होगा। फिल्म के लिए अभी वो कलाकारों को अप्रोच कर रहे हैं। उसके बाद ही स्टारकास्ट फाइनल होगी। फिलहाल अभी उन्होंने फिल्म के लिए किसी भी ऐक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
उन्होंने बताया फिल्म के लिए उन्होंने पहले से किसी स्टार का नाम नहीं सोचा था, लेकिन अबतक 3-4 कलाकारों के नाम उनके दिमाग में हैं, जिनको वो फिल्म के लिए फाइनल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि फिल्म के लिए कौन से ऐक्टर हां कहते हैं।