Advertisment

मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग को मिला एमजी लायन न्यूज़ का साथ तो खुश हो गई रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग को मिला एमजी लायन न्यूज़ का साथ तो खुश हो गई रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है जिसके तहत आज का मैच भोजपुरी दबंग और चेन्नई राइनोज के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भोजपुरी दबंग ने चेन्नई को शानदार ढंग से मात दी. जयपुर में हो रहे इस मुकाबले से पहले मनोज तिवारी की कप्तानी में खेल रही सीसीएल की टीम भोजपुरी दबंग का एसोसिएशन एक ऐसी कंपनी के साथ हुआ है, जिसके बाद से भोजपुरी दबंग की टीम और टीम को चीयर्स कर रही अभिनेत्रियां भी गदगद है. एशिया का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म एमजी लायन एक बढ़ता हुआ ऑनलाइन गेमिंग ऐप है, जिससे सीसीएल 2023 में भोजपुरी दबंग का स्पॉन्सर राइट हासिल कर लिया है और अब भोजपुरी दबंग के खिलाड़ियों के जर्सी पर एमजी लायन न्यूज़ ऑनलाइन दिखने वाला है. 

भोजपुरी दबंग को मिले स्पॉन्सरशिप को लेकर टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए खुशी की बात है कि हमें एशिया का लार्जेस्ट गेमिंग एप स्पॉन्सर कर रहा है. इसका मतलब यह है कि हमारी टीम को विश्व स्तर पर रिकॉग्नाइज किया जा रहा है. इस उपलब्धि के लिए हम एमजी लायन न्यूज़ को धन्यवाद देते हैं. वही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी एमजी लायन न्यूज़ के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि भोजपुरी ना सिर्फ पर्दे पर बेहतर कर रही है बल्कि बैटल ग्राउंड में भी हम लोगों ने साबित किया है कि कोई हमें इग्नोर तो नहीं कर सकता. ऐसे में एमजी लायन न्यूज़ का हमारे साथ जुड़ना बड़ी बात है.

भोजपुरी दबंग को एमजी लायन न्यूज़ के स्पॉन्सर्ड करने के फैसले पर भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी खुशी का इजहार किया और कहा कि इस ऐप का एशिया महाद्वीप के बाहर दस लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं. वे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, लूडो, टेबल टेनिस और सूची में इनमें से 100 से अधिक खेलों की एक श्रृंखला पेश करते हैं. अब यह भोजपुरी दबंग को स्पॉन्सर कर रहे हैं जो एक अच्छी पहल है और हम इसका स्वागत करते हैं. यह सिर्फ भोजपुरी दबंग ही नहीं भोजपुरी भाषा के लोगों के लिए भी सम्मान की बात है कि उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर रिकॉग्नाइज किया जा रहा है.

गौरतलब है कि एम जी लाइन न्यूज एक ट्रस्ट ऐप है, जिसमें न्यूज से जुड़े सारे डिटेल्स मिलेंगे. इसी के अंतर्गत एम जी लाइन डॉट कॉम भी आता है. एमजी लायन प्लेटफॉर्म पर त्वरित और उपयुक्त अपडेट और अपनी वेबसाइट पर अनूठी विशेषताओं के कारण लोकप्रियता में वृद्धि कर रहा है. कंपनी के पास एक विशेषज्ञ टीम है जो तकनीकी ताओं की देखभाल करती है और एक 24X7 ग्राहक सेवा टीम है जो मामले में सभी प्रश्नों और त्रुटियों का प्रबंधन करती है.

Advertisment
Latest Stories