Advertisment

रानी मुखर्जी की फिलम ‘हिचकी’ ने चीन में तोड़ा आमिर की फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड

author-image
By Pankaj Namdev
रानी मुखर्जी की फिलम ‘हिचकी’ ने चीन में तोड़ा आमिर की फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ इसी साल रिलीज हुई है। रानी मुखर्जी ने  अपनी इस फिल्म से बॉलीवुड में कमर्बैक किया था। रानी की इस फिल्म को हाल ही में में चीन में भी रिलीज किया गया था। जो कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसे पहले चीन में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को भी रिलीज  किया था। लेकिन रानी की इस फिल्म ने चीन में आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ का  भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह चीन में पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

बता दें रानी कि फिल्म ने चीन में अब तक 121 करोड़ की कमाई  कर लि है। कमाए हैं। जबकि आमिर की पीके ने 120 करोड़ कमाए थे। हिचकी का कुल कलेक्शन 205.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में रिलीज करने की योजना बनाई है। ‘हिचकी’ की कहानी मुंबई की रहने वाली नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की है जो कि टूरेट सिंड्रोम से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण वह रुक-रुककर बातचीत करती है। अच्छी -खासी पढ़ाई करने के बावजूद नैना एक टीचर की जॉब करना चाहती हैं जिसके लिए वह अलग-अलग स्कूल में आवेदन भी करती हैं। काफी मुश्किलों के बाद एक स्कूल में उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल जाती है।  रानी की इस फिल्म को भारत में भी बहुत पसंद किया है।

#bollywood news #Rani Mukherjee #bollywood #Instagram #Social Media #China #bollytwood actress
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe