Rani Mukerji का साल 2020 में हो गया था मिसकैरेज, एक्ट्रेस ने 5 महीने बाद खो दिया था अपना बच्चा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rani Mukerji का साल 2020 में हो गया था मिसकैरेज, एक्ट्रेस ने 5 महीने बाद खो दिया था अपना बच्चा

Rani Mukerji miscarriage in 2020: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. इस बीच  रानी मुखर्जी ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को पांच महीने पहले ही खो दिया था.

ये भी पढ़े: Ishita Dutta और Vatsal Sheth ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, एक्टर ने शेयर की नामकरण वीडियो

साल 2023 में रानी मुखर्जी ने खो दिया था अपना बच्चा (Rani Mukerji reveals she had miscarriage in 2020)

रानी मुखर्जी ने हाल ही में मेलबर्न के इंडियन फिल्म महोत्सव के दौरान कहा कि, “शायद यह पहली बार है जब मैं यह रहस्योद्घाटन कर रही हूं क्योंकि आज की दुनिया में आपके जीवन के हर पहलू पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जाती है, और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आपकी फिल्म के बारे में बात करना एक एजेंडा बन जाता है. जाहिर है, जब मैं फिल्म का प्रमोशन कर रही थी तो मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि ऐसा लगता कि मैं एक पर्सनल अनुभव के बारे में बोलने की कोशिश कर रही हूं जो फिल्म को आगे बढ़ाएगा... तो, यह लगभग उसी साल की बात है जब कोविड-19 आया था. यह साल 2020 था. मैं 2020 के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुई और दुर्भाग्य से मैंने मिसकैरेज के पांच महीने बाद ही अपने बच्चे को खो दिया".

मिसकैरेज के 10 दिन ही फिल्म करने के लिए राजी हुई रानी मुखर्जी

इसके साथ-साथ रानी ने आगे कहा कि मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के निर्माताओं में से एक निखिल आडवाणी ने 2020 में उनके मिसकैरेज के 10 दिनों के अंदर उन्हें फोन किया था. उन्होंने कहा, ''जब मैंने अपना बच्चा खोया, उसके लगभग 10 दिन बाद निखिल आडवाणी ने मुझे फोन किया होगा. उन्होंने मुझे कहानी के बारे में बताया और मैंने तुरंत ही. ऐसा नहीं है कि भावनाओं को महसूस करने के लिए मुझे एक बच्चे को खोना पड़ा, लेकिन कभी-कभी आप व्यक्तिगत रूप से जिस दौर से गुजर रहे होते हैं, उसके लिए सही समय पर एक फिल्म होती है, जो आपके लिए सक्षम होती है. इसके साथ तुरंत जुड़ें. जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने कभी नहीं सोचा था कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को यह सब करना पड़ेगा''.  बता दें रानी ने 2014 में निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की और एक साल बाद उन्होंने अपनी बेटी आदिरा का स्वागत किया. यह जोड़ी परिवार के बारे में निजी है और रानी और आदित्य दोनों सोशल मीडिया पर नहीं हैं.

मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे में रानी मुखर्जी ने निभाया था अहम किरदार

वहीं रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे में एक ऐसी मां की भूमिका निभाई जो अपने बच्चों के लिए राज्य से लड़ रही है. यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की किताब द जर्नी ऑफ ए मदर पर आधारित थी. आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित, मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे में नीना गुप्ता , जिम सरभ और अनिर्बान भट्टाचार्य भी शामिल थे.

Latest Stories