/mayapuri/media/post_banners/8ccc095f3500a67a7831f5fcf42216a6bb40b0e326b88a89f75a03bd1364dc0a.png)
Rani Mukerji movie Mardaani 3 Latest Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि लोग उनके व्यवहार की भी खूब तारीफ करते हैं. रानी मुखर्जी जल्द ही मर्दानी फ्रेंचाइजी (Mardaani 3) की अगली किस्त, मर्दानी 3 में फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. इस बीच मर्दानी 3 से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग साल 2024 से शुरु होगी.
साल 2024 में शुरु होगी मर्दानी 3 की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/f098d6af9ccf0ebd6ab93c0deb70ca2aac55530ba58220b13772d66ea3f905a0.jpg)
यशराज फिल्म्स निर्मित फ्रेंचाइजी में, रानी दृढ़ निश्चयी पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय (Shivani Shivaji Roy) की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. वहीं फिल्म मर्दानी 3 से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट गोपी पुथ्रंस ने कई महीनों में लिखी है और अब रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने इसे हरी झंडी दे दी है.मेकर्स अब फिल्म के बाकी कलाकारों पर चर्चा कर रहे हैं.रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मर्दानी 3 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
मर्दानी 3 को लेकर रानी मुखर्जी ने दिया था ये बयान
/mayapuri/media/post_attachments/bd562c06855c068fabcb02a278b17bfeddc7adef803aebe2dc6ed91a4bbf7b90.jpg)
इससे पहले रानी मुखर्जी ने मर्दानी 3 के बारे में बात करते हुए कहा था, ''एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा मानती हूं कि हम कोई फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि वह अच्छी लगती है.हमें एक फिल्म तब करनी होती है जब स्क्रिप्ट अच्छी हो और जब हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो बदलाव लाती हो.मर्दानी 3 के साथ, अगर कहानी में वह दम नहीं है तो हम फिल्म नहीं बना सकते.यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे लोग आज संबंधित हों. लड़कियों को यह सशक्त लगता है.तभी हम मर्दानी 3 कर सकते हैं.हम इसे सिर्फ इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि यह रोमांचक लगता है.इसलिए मैं उम्मीद कर रही हूं कि अगर वे वास्तव में एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं, तो मैं उस पर काम करना चाहूंगी''. मर्दानी फ्रेंचाइजी में जिशु सेनगुप्ता, कोमल छाबड़िया, सनी हिंदुजा, ताहिर राज भसीन, सानंद वर्मा और अवनीत कौर सहित अन्य लोगों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट (Rani Mukerji Workfront)
/mayapuri/media/post_attachments/47eb01dc5c9f7bb873e8dcced84b9cc9501a19d2a8f5b28157b4c1b91f5e085d.jpg)
रानी मुखर्जी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था. उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)