Advertisment

एक बार फिर से मर्दों को सबक सिखाएंगी रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी-2’ में फिर से बनेंगी पुलिस ऑफिसर

author-image
By Sangya Singh
New Update
एक बार फिर से मर्दों को सबक सिखाएंगी रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी-2’ में फिर से बनेंगी पुलिस ऑफिसर

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी के बाद अब जल्द ही फिर से नज़र आने वाली हैं। खबर है कि रानी मुखर्जी जल्द ही अपने एक्शन अवतार में नज़र आएंगी। दरअसल, रानी मुखर्जी अपनी एक फिल्म का सीक्वल लेकर आ रही हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था । शायद इसी वजह से रानी ने इसका सीक्वल लाने का प्लान किया है। इस फिल्म में वो फिर से एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी।

Advertisment

यशराज फिल्म्स ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें, कि इसका डायरेक्शन गोपी पुथरन करेंगे, जिन्होंने मर्दानी को लिखा था। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और 2019 के आखिर तक इसे रिलीज किया जाएगा।’

‘मर्दानी 2’ के बारे में बात करते हुए रानी ने बताया कि, ‘ये फिल्म मेरे दिल के हमेशा करीब रही है। जब ये रिलीज हुई थी तब से हर कोई मुझसे ये पूछता आ रहा था कि इसका सीक्वल मैं कब शुरू करूंगी। मुझे उम्मीद है कि ‘मर्दानी 2’ का ऐलान लोगों के होठों पर मुस्कान बिखेर देगा। गोपी ने जबरदस्त स्क्रिप्ट लिखी है और मैं इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए बेकरार हूं।’

Advertisment
Latest Stories