रानी मुखर्जी के पिता का निधन By Pankaj Namdev 21 Oct 2017 | एडिट 21 Oct 2017 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक वह कई दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह 4 बजे ही उन्होंने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार को बनाया था लीडर राम मुखर्जी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर्स में से एक थे. वे मुंबई स्थित हिमालया स्टूडियो के फाउंडर भी थे। राम मुखर्जी ने 1960 में हम हिंदुस्तानी और 1964 में लीडर जैसी फ़िल्में बनायीं। हम हिंदुस्तानी में सुनील दत्त लीड में थे, जबकि लीडर दिलीप कुमार के करियर की बेहद यादगार फ़िल्म है। इतना ही नही 1996 में बेटी रानी मुखर्जी की डेब्यू बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' को राम ने ही डायरेक्ट किया था. इसके बाद 1997 में रानी मुखर्जी ने 'राजा की आएगी बारात' से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी. इसे राम मुखर्जी के होम प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनाया गया था। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article