/mayapuri/media/post_banners/506cfdbf105337515a77606ddf211aeb183ba876aea49af6e090f3689562904d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग मूवी 'मर्दानी 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में वो जोरशोर से प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में रानी बिग बॉस 13 के सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं। प्रमोशव के दौरान रानी मुखर्जी रेड कलर के आउट फिट में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। बिगबॉस के सेट पर रानी ने सलमान के साथ जमकर मस्ती भी की और लोगों को एंटरटेन किया।
बता दें कि सिर्फ रानी ही नहीं, बल्कि सलमान खान भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबगं-3 के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हैं। रानी के साथ-साथ खुद सलमान खान ने भी अपने ही शो बिगबॉस में अपनी फिल्म दबंग-3 का प्रमोशन किया। दंबग-3 की टीम सुपरस्टार सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। इस दौरान सलमान खान अपनी फिल्म की दोनों अभिनेत्रियों सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर के साथ खास अंदाज में दिखाई दिए। आपको बता दें कि 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Rani Mukherjee & Salman Khan on the sets Bigg Boss for the integration of Mardaani 2
Sonakshi Sinha & Sai Manjerekar
Integration of Dabangg 3 with Dabangg himself Salman Khan
Sonakshi Sinha & Sai Manjerekar, Salman Khan
Salman Khan, Prabhu Deva for दंबग-3और पढ़ें- जानिए किससे शादी करने जा रही हैं ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ एक्ट्रेस मोना सिंह ?
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)