Advertisment

रंजीत, वर्षा उसगांवकर, मनीष पॉल, नील नितिन मुकेश, अश्मित पटेल, मानव सोहल फूलों की प्रदर्शनी में हुए हाज़िर

author-image
By Mayapuri Desk
रंजीत, वर्षा उसगांवकर, मनीष पॉल, नील नितिन मुकेश, अश्मित पटेल, मानव सोहल फूलों की प्रदर्शनी में हुए हाज़िर
New Update

फूलों, पौधे, फलों और सब्जियों की सैकड़ों प्रकार की प्रदर्शनी मुम्बई के भायखला में स्थित वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यान में लगाई गई है. 3 दिवसीय 26वीं फल, पौधे, सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ जहाँ सैकड़ों किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस अवसर पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इसमे हिस्सा लिया और इस अनोखी प्रदर्शनी को एन्जॉय किया. दिग्गज अभिनेता रंजीत, अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, फ़िल्म ऎक्टर नील नितिन मुकेश, मनीष पॉल, अश्मित पटेल, फ़िल्म सेक्टर बालाकोट के निर्देशक हितेश क्रिस्टी, फ़िल्म मैं राजकपूर हो गया के ऎक्टर मानव सोहल और श्रावणी गोस्वामी यहां उपस्थित रहे. जितेंद्र सिंह परदेसी, सुप्रिटेंडेंट ऑफ गॉर्डन, बीएमसी इस मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने यहां आए सभी सेलेब्रिटी गेस्ट्स का आभार जताया और जनता से अपील की कि लोग इस एक्जीबिशन में आएं, रविवार तक यह प्रदर्शनी चलेगी.

लिजेंड्री ऎक्टर रंजीत ने बताया कि फलों, सब्जियों, पौधों और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन बीएमसी पिछले 26 वर्षों से करती आ रही है. मैं जितेंद्र सिंह परदेसी और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि वे मुम्बई शहर में हरियाली का माहौल बना रहे हैं.

फ़िल्म ऎक्टर और सेलेब्रिटी एंकर मनीष पॉल ने बताया कि मैं यह प्रदर्शनी देखकर बहुत खुश हुआ. खुद मुझे पेड़ पौधों और फूलों से गहरा लगाव रहा है और आज के समय मे पेड़ पौधे लगाने की बहुत जरूरत है.

अश्मित पटेल ने कहा कि बीएमसी द्वारा इस तरह की फूलों की प्रदर्शनी देखकर मैं अचंभित रह गया. कितनी खूबसूरती से इसे सजाया गया है. बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए भी इसे डिज़ाइन किया गया है. फूलों और पौधों को देखकर दिल को एक अजीब सा सुकून मिलता है. मुझे लगा कि हम कश्मीर की वादियों में हैं, जितेंद्र सिंह परदेसी बधाई के पात्र हैं.

अपकमिंग फिल्म सेक्टर बालाकोट के निर्देशक हितेश क्रिस्टी ने भी इस प्रदर्शनी का आनंद उठाया. वहीं टीवी ऎक्टर मानव सोहल ने बताया कि वह पहली बार मुम्बई में ऐसी प्रदर्शनी देखकर हैरान हैं. इतनी हसीन और खुशबूदार प्रदर्शनी सभी को देखनी चाहिए. मेरी फिल्म मैं राजकपूर हो गया 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मेरी अपील है कि हमारी इस फ़िल्म को लोग.प्यार दें. अदाकारा श्रावणी गोस्वामी ने भी इस फ्लावर,प्लांट्स, फ्रूट्स और सब्जियों के एक्जीबिशन को सराहा.

#Ashmit Patel #Varsha Usgaonkar #Neil Nitin Mukesh #Manish Paul #Ranjit #Manav Sohal present at the flower exhibition
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe