Advertisment

सिन्धी रीति रिवाज़ से शादी करेंगे रणवीर और दीपिका, शादी में रणवीर के फटेंगे कपड़े

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
सिन्धी रीति रिवाज़ से शादी करेंगे रणवीर और दीपिका, शादी में रणवीर के फटेंगे कपड़े

रणवीर और दीपिका की शादी की खबरे कईं दिनों से चलती आ रही है। कईं बार शादी की डेट बदलने के बाद खबर यह है की दोनों इस साल नवंबर 2018 में शादी करने जा रहे है जिसकी तैयारियों में दोनों बिजी भी है। क्योंकि दोनों को कईं बार शॉपिंग और विकेशन पर एक साथ स्पॉट किया गया है। साथ ही उनके फैंस अपने पसंदीदा जोड़े और उनकी शादी की योजनाओं की हर डिटेल को जानना चाहते हैं। इसलिए हम आपके लिए आज उनकी शादी से जुडी एक और डिटेल लेकर आये है जो उनके फैंस के लिए जनना बेहद जरुरी है। हाल ही में सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है की दोनों सिन्धी रीती रिवाज से शादी करेंगे ऐसे में दीपिका और रणवीर की शादी में एक अजीब रस्म निभाई जाएगी। इस रस्म के तहत रणवीर सिंह के दोस्त उनके कपड़े फाड़ेंगे।

जानिए इस रस्म के बारे में

रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह के करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त शादी से पहले उनके कपड़े फाड़ेंगे। सिंधी समाज में इस रिवाज को सांथ कहते हैं। इस रिवाज के मुताबिक दूल्हे के खास दोस्त और रिश्तेदार पहले उसके बालों पर तेल लगाते हैं। इसके बाद दूल्हे को केवल दाहिने पांव में जूता पहनाया जाता है। जूता पहनाने के बाद वह जमीन पर रखा मटका अपने पैर से फोड़ता है। इसके बाद दूल्हे के और दोस्त और रिश्तेदार उसके कपड़े फाड़ते हैं। इस दौरान काफी हूटिंग और चीखना-चिल्लाना भी होता है। ये रिवाज सिंधी समाज में कई पीढ़ियों से चला आ रहा है।

हालांकि दोनों सितारे अपनी शादी के सवाल को लेकर अभी भी बहुत संभलकर जवाब दे रहे हैं. हाल ही में जब दीपिका से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आप लोगों को जल्द पता चल जाएगा.' रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली में होने वाली शादी में परिवार के अलावा बेहद चुनिंदा दोस्त ही समारोह में शामिल होंगे. शादी के बाद पति-पत्नी के रूप में भारत वापस आने के बाद ये जोड़ा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा। आपको बता दें की दोनों से शादी से पहले नंदी पूजा भी रखी थी और हाल ही में रणवीर ने दीपिका और दोस्तों के साथ ऑरलैंडो में बेचलर्स पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचे थे।

Advertisment
Latest Stories