/mayapuri/media/post_banners/a2fda6d9d1daf9ade31f1e980618231737b458bec44c738ae3d90011ab54e8fd.jpg)
खबरों में KGF स्टार यश को लेकर जो बड़ी सुर्खी है वो है कि वह एक फिल्म में रावण बनकर आने की योजनाओं में हैं. इस फिल्म में राम की भूमिका करने वाले अभिनेता हैं रणवीर कपूर. अंदर की खबर है कि राम और रावण का कन्फर्मेशन अनुबंध तय नही हो पा रहा है इसलिए इस फिल्म की घोषणा नही की जा पा रही है. बता दें कि यह फिल्म जोर शोर से तैयारियों में है और यह मानकर चला जा रहा है कि फिल्म में 'राम' और 'रावण' कौन कलाकार होंगे. फिल्म की आरंभिक तैयारी इसी तरह हुआ करती है. अभी सिर्फ इतना ही तय हो पाया है कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म की कथा रामायण की कहानी का एडॉप्टेशन है.
/mayapuri/media/post_attachments/bab01e850c3941254de6c9b02fbe2dd86ee6fe9eea5595a236a83913c33d3be0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/074adf78811c6c3fb507d465f752aa2f4e820afa848b40a61ca0ac86f20349c2.jpg)
कुछ समय पहले खबर आई थी कि 'दंगल' फेम फिल्मकार नितेश तिवारी रामायण पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमे राम की भूमिका के लिए रणवीर कपूर का नाम सामने आया था. रावण का पात्र कौन अभिनित करेगा तभी से अनुमानों का बाजार गर्म था. अब जाकर सुई एक नाम पर रुकी है कि इस फिल्म के रावण बनेंगे KGF सीरीज की फिल्मों के नायक यश. नजदीकी सूत्रों से पता चला है कि यह अनाउंसमेंट इसलिए नही किया जा सकता कि यश के सामने 'राम' बनने वाले रणवीर कपूर को लेकर असमंजस बन गया है. यश की फिल्म KGF 2 की बम्पर कामयाबी से यश की फैन फॉलोइंग विशाल हो गयी है. कहीं रावण के सामने राम का कद दब ना जाए, निर्माताओं को यह सोच सता रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/20755e3801fc8467209b3d07a3f760bcade63f5e80afd52dd92a969a4c04ec17.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5586bbf3b3c08fae56aa61d5e25c53a4cd1ddb99bc8181540cb58f15218dcdb6.jpg)
KGF2 साल 2022 की सबसे अधिक कमाई(1200 करोड़ वर्ल्ड वाइड) करने वाली फिल्म रही है.उसके सामने रणवीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' ने उन्हें वो कद नही दिया है. रावण की भूमिका में सैफअली खान की भी बहुत चर्चा रही है. सेफ फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण बने हैं.इस फिल्म में रावण(सैफ अली) की इतनी चर्चा हो गयी कि राम (प्रभाष) का कद दब गया. वैसे भी पर्दे के रावण का कद पहले से बहुत विशाल रहा है.सबसे पॉपुलर रावण हुए हैं हिंदी में छोटे पर्दे पर अरविंद त्रिवेदी (रामायण धारावाहिक). दक्षिण में बड़े पर्दे पर एन टी रामाराव 'रावण' की भूमिका के लिए पॉपुलर थे.वैसे पर्दे पर रावण को जीने वाले कलाकारों की लम्बी लिस्ट है.देखने वाली बात होगी कि यश का रावण रूप कैसा होगा जिसके सामने राम बनने जा रहे रणवीर कपूर के लिए अभी से परेशान होने की खबर आने लगी है.
/mayapuri/media/post_attachments/fed305e4d973f11bed97b0e839b8065de36756005063498dc456c7f88f4278d7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2609b07a25d4884899be5230836874093ed4b9cdba8acfd69db2f9cd265c96cf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)