/mayapuri/media/post_banners/a0419fd73a300c2d239d56d8038348cff1dd60007c6251c688ed0447ceef6178.jpg)
रणवीर सिंह इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे है फिलहाल फिल्म कि रिलेज डेट अभी तय नही हो पाई है। पर रणवीर के फैंस को इस फिल्म को बहुत बेसब्री से इंतजार है। अभी हाल ही में शुटिंग के दौरान रणवीर सिंह की एक फोटो सोशल मिडिया पह खुब तेजी से वायरल हो रही है।
‘सिम्बा’ फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय देवगन में नजर आएगें।
और इसी के साथ अब फिल्म को लेकर ख़बरें आ रही है कि फिल्म में बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह के साथ सिंघम अजय देवगन भी एक स्पेशल कैमियो में नजर आयेंगे सुत्रो के अनुसार ‘सिम्बा’ फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय देवगन में नजर आएगें। ये पहली बार होगा जब अजय और रणवीर एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। वहीं हमेशा से ही रणवीर, अजय की फिल्मों और उनके अभिनय के फैन रहे हैं।
वेसे तो हम सभी जानते है की अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दोस्ती कितनी गहरी है। रोहित ने अब तक करीब 13 फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें से 10 फिल्मों में उन्होंने बतौर हीरो के रूप में अजय देवगन को ही लिया है। और ऐसे में खबरों की मानें तो अब जल्द ही रोहित अजय के साथ 11वीं फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। सिम्बा’ की शूटिंग के साथ-साथ वे ‘सिंघम 3’ की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। ‘सिम्बा’ का काम खत्म होते ही वे अजय के साथ ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। कहा जा रहा है कि सिंघम का तीसरा पार्ट 2019 के अंत या 2020 में रिलीज होगा