New Update
/mayapuri/media/post_banners/266b84ad019744fbe7cb2bf22a1ec8cc1046a28a21bf5cb5d3544bedadf0ebaf.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी पहली एनिवर्सरी की सेलीब्रेशन्स तिरुपति में वेंकटेश्वर भगवान से आशीर्वाद लेकर कर दी है। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं और पीछे बैकग्राउंड में तिरुपति का मंदिर है। दीपिका ने इस मौके पर लाल साड़ी और सोने के गहने पहने हैं वही रणवीर सिंह ने शेरवानी और साथ में लाल शॉल डाला है। दीपिका और रणवीर की फैमिली भी उनके साथ है।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस फोटो को देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। यहां आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे वक्त तक डेटिंग करने के बाद 2018 में इटली में शादी की थी. दोनों के प्यार की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' से शुरू हुई थी. दीपिका और रणवीर को एक बार फिर से '83' फिल्म में साथ देखा जा सकता है.
Latest Stories