आखिर क्यों साथ काम करने पर ज्यादा फीस लेते हैं Ranveer Singh और Deepika Padukone By Asna Zaidi 15 Sep 2023 | एडिट 15 Sep 2023 05:43 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Deepika Padukone has talked about her and Ranveer Singh fees: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर फैन्स को कपल गोल्स देते नजर आते हैं. रणवीर और दीपिका सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. वहीं हाल में दीपिका ने अपनी फीस के बारे में खुलासा किया. इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह और रणवीर एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए 'प्रीमियम' क्यों लेते हैं. वहीं दीपिका ने कहा कि अन्य सेलिब्रिटी कपल्स के विपरीत, उनके बीच शक्ति का समान संतुलन है. क्यों ज्यादा फीस लेते हैं रणवीर-दीपिका (Deepika Padukone has talked about her and Ranveer Singh fees) आपको बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि जब वो पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती है तो उसकी लिए दोनों ज्यादा फीस क्यों लेते हैं. इसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि "हां, जब हम एक साथ आते हैं तो हम प्रीमियम लेते हैं. मैं मुझे लगता है कि हम काफी विशिष्ट स्थिति में हैं. इसमें, आमतौर पर एक पावर कपल में असंतुलन होता है, लेकिन हमारे साथ नहीं. साथ ही, हम दोनों ने शून्य से शुरुआत की है और यह ऐसी चीज है जिस पर हमें बहुत गर्व है. योग्यता और अपने दम पर सफलता हासिल करना अपनी शर्तें हमें खास बनाती हैं". इन फिल्मों में नजर आएंगे दीपिका और रणवीर दीपिका और रणवीर सिंह ने 2018 में इटली में शादी की थी . शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने छह साल तक डेट किया. जियो मार्ट और लॉयड एसी के विज्ञापनों में दिखाई देने के अलावा ये दोनो स्टार्स ने 2013 की गोलियों की रासलीला राम-लीला जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है. वहीं दीपिका और रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें को दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फाइटर और कल्कि 2898 एडी शामिल हैं. तो वहीं रणवीर सिंह अगली बार फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में नजर आएंगे. #ranveer singh #Deepika Padukone #deepika padukone upcoming films #deepika padukone news #deepika padukone jawan #ranveer singh upcoming films हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article