New Update
/mayapuri/media/post_banners/31ff31a239cea9a507affca410ad051c495c02a154d7629475993592bb677f8e.jpg)
बॉलीवुड में पिछले कई दिनों खबरे थी की रणवीर और दीपिका का ब्रेकअप हो गया है लेकिन हाल ही में दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर लगता है की ऐसा कुछ नही। जी हां हाल ही में दीपिका और रणवीर के एक फैनपेज ने दोनों की एक फोटो पोस्ट की जिससमें दोनों एक दूसरे किस करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि ये फोटो कब खींची गई और कहां की इस बारे में कुछ पता नही चल पाया। लेकिन माना जा रहा है की ये तस्वीर साल 2015 के एक फोटोशूट की के दौरान क्लिक की गई है। खैर जो भी लेकिन अपने फेवरेट कपल यूं इस तरह देख कर फैंस जरुर खुश हो रहे होंगे।