
द कपिल शर्मा शो में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर, जो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जल्द ही अपना कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं । कॉमेडियन से एक्टर बने सुनील ग्रोवर, कानपुर वाले खुराना नाम का टीवी शो लेकर आ रहे है । आपको बता दें, कि यह शो एक मिनी सीरीज है, जिसमें 16 एपिसोड्स दिखाए जाएंगे और यह स्टार प्लस पर ऑन एयर होगा ।
/mayapuri/media/post_attachments/d2ebb868c8903e8eaae781f60acafca6b7c9330d0c5b3e1f1bf9b75282b0507c.jpg)
यह शो एक जीजा- साली के रिश्ते पर आधारित है । इस शो में सुनील एक ऐसे जीजा का किरदार निभा रहे है, जिसकी 6 सालियां है । शो में फिल्मों के प्रमोशन के लिए सेलिब्रिटी भी आएंगे । कपिल शर्मा और सुनील को फिर से एक साथ कॉमिडी करते देखने का दर्शकों का सपना फिलहाल पूरा होते नहीं दिख रहा । क्योंकि सुनील ग्रोवर अपना एक अलग कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं जिसमें कपिल के शो की तरह ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने फ़िल्म प्रमोशन के लिए आएंगी ।
/mayapuri/media/post_attachments/044859a5f03958f034d182fb9c1aa9a43942ca6c5e5bc40214cc44f7e1627e14.jpg)
वहीं, अब सुनने में आ रहा है कि सुनील के इस शो में सिम्बा टीम- रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी सबसे पहले मेहमान बनेंगे । शादी के बाद रणवीर पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे । यहां आकर रणवीर और फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी फ़िल्म सिम्बा का प्रमोशन करेंगे । वहीं सुनने में आ रहा है कि सारा अली खान और उनकी फ़िल्म के निर्माता करण जौहर भी एक अलग एपिसोड में इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए नजर आएंगे ।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)