/mayapuri/media/post_banners/a4e16a0c3e1e26d6b5ca5dc7774b3fc946e5a130c5ae7cde3947cc006a7bc59f.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए रणवीर सिंह हर तरफ से तारीफें बटोर रहे हैं। जिसको देखो वहीं पूरी फिल्म में सबसे ज्यादा खिलजी की तारीफ कर रहा है। यहां तक कि रणवीर सिंह को लोगों ने अब खिलजी कहना शुरु कर दिया है। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी खुद को रणवीर सिंह की तारीफ करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने रणवीर की तारीफ में उन्हें एक लेटर लिखकर भेज दिया।
मैं उतावला हूं भाई
वहीं अब रणवीर सिंह से भी रहा नहीं गया और उन्होंने किंग खान से पद्मावत को लेकर एक सवाल पूछ डाला। रणवीर को लगा कि सदी के महानायक ने तो उनकी तारीफ कर दी लेकिन बॉलीवुड के बादशाह उनके बारे में क्या सोचते हैं ये तो उन्हें पता ही नहीं और इसी वजह से रणवीर से रहा नहीं गया और उन्होंने शाहरुख से सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लिखा कि, भाई! क्या आप मुझे बताएंगे कि आपको पद्मावत कैसी लगी ? मैं ये जानने के लिए उतावला हूं।
मेरे लिए तुम अब खिलजी हो
रणवीर के इस सवाल का जवाब किंग खान ने तुरंत तो नहीं दिया लेकिन रणवीर को निराश भी नहीं किया। शाहरुख ने रणवीर के इस सवाल का जवाब उन्हें 4 घंटे बाद दिया। देर से ही सही लेकिन शाहरुख ने पद्मावत और रणवीर के अभिनय को लेकर दिल खुश कर देने वाला जवाब दिया। शाहरुख ने रणवीर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'माफ करना, मुझे तो पता ही नहीं चला कि ये तुम हो क्योंकि मेरे लिए तो अब तुम खिलजी हो। बहुत अच्छी पिक्चर है भाई...मैंने इसे देखा है और मुझे बहुत पसंद आई'।
तो देखा आपने बॉलीवुड के महानायक हों या बॉलीवुड के बादशाह सभी पद्मावत में खिलजी के किरदार के लिए रणवीर सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि पद्मावत में राजा रतन सिंह के किरदार के लिए संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को ऑफर किया था लेकिन शाहरुख को फिल्म खिलजी का किरदार ज्यादा दमदार लगा इस वजह से उन्होंने भंसाली के ऑफर को ठुकरा दिया था।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
?lang=en'>Twitter औरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>