Ranveer-YRF Talent Management Agency part ways: Ranveer Singh ने क्यों तोड़ा YRF से नाता, सामने आई वजह

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ranveer Singh

Ranveer-YRF Talent Management Agency part ways: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2010 में यशराज बैनर की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baarat) से बॉलीवुड में  डेब्यू किया था. तभी से यशराज बैनर टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी YRF  रणवीर सिंह का काम देख रही थी. यही नहीं रणवीर सिंह के करियर को बनाने में आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) का अहम रोल रहा है. आदित्य चोपड़ा की वजह से ही रणवीर सिंह इस जनरेशन के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं. हालांकि अब रणवीर सिंह ने आदित्य चोपड़ा से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह ने यशराज टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी (YRF Talent Management Agency) से नाता तोड़ने का फैसला किया है जोकि 12 साल से उनका काम देख रही थी.

पिंकविला ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रणवीर सिंह का काम अब यशराज की टैलेंट कंपनी मैनेज नहीं करेगी. सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, यशराज बैनर रणवीर सिंह का घर है. आदित्य चोपड़ा ने उनके करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई है. आदित्य चोपड़ा की बदौलत आज रणवीर सिंह सुपरस्टार होने के साथ-साथ यूथ आइकन भी हैं. उनका रिश्ता हमेशा के लिए चलेगा क्योंकि यह खास है.

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित 'सर्कस' (Cirkus) में दिखाई देंगे, जो क्रिसमस 2022 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा वह आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की प्रेम कहानी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी दिखाई देंगे. 

 

Latest Stories